Low Competition Keyword List In Hindi 2023
अगर आप भी अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना चाहते है ।तो आपको Low Competition Keyword पर काम करना चाहिए।
मै आपको कुछ Low Competition Keyword देने की कोशिश करूंगा जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग को rank करा सकते हैं जिसे आपको काफी अच्छा cpc मिलेगा।
पहले हम Low Competition Keyword बारे में जान लेते है।
• low competition keyword क्या है।
आर्टिकल लिखने से पहले हमको search valume और competition के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।
सबसे पहले आपको low competition पर काम करना चाहिए
तभी आप गूगल के first रैंक पर आ सकते हैं।
और आपको low competition कीवर्ड पर यूनिक आर्टिकल और SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना होगा
जिससे आप का पोस्ट गूगल पर आसानी से rank करेगा और
आपकी अच्छी कमाई भी होने लगेगी।
नहीं तो आप लिखते ही रह जाओगे और high कंपटीशन की वजह से आपकी वेबसाइट पर बिल्कुल ट्राफिक नहीं आ पाएगा।
आप की कमाई नहीं होनी के कारण आप बिल्कुल निराश हो जाएंगे और आपकी मेहनत भी बेकार जाएगी।
4 Low Competition Keyword Research Tool
तो चलिए आपको मै 4 बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में बताता हूं ।जिस टूल की सहायता से आप आसानी से keywords search कर सके.
लेकिन यह टूल फ्री और पेड दोनों मौजूद है।
अगर आप अभी नए-नए Blogging शुरू किए हैं तो यह टूल आपकी काफी मदद करेगा।
जिसकी सहायता से आप low कंपटीशन की वर्ड आसानी से सर्च कर सकते हैं। और एक बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं।
1 .Google Keyword planner
google keyword planner सबसे अच्छा और मुफ्त में सेवा प्रदान करने वाला एक बेहतरीन टूल है और सबसे अच्छी बात यह है कि एक गूगल का ऐप है इसकी सहायता से monthly विजिट सर्च Volume लो कंपटीशन हाई कंपटीशन CPC सब सर्च कर सकते हैं।
SEMrush टॉप लेवल का कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसकी सहायता से आप SEO रैंकिंग में सुधार ला सकते हैं
SEmrush पेट टूल्स हैं जिसकी मदद से Low कंपटीशन की वर्ल्ड सर्च कर सकते हैं
इस टूल में आपको 7 दिन का मुफ्त ट्रायल मिलता है
semrush की सहायता से आप सर्च volume CPC चेक कर सकते हैं
ahref सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाला paid टूल है
इस टूल की मदद से आप बहुत सारे low कीवर्ड देख सकते है.
इस टूल से आप ट्राफिक DA PA और अपने ब्लॉक का कंपटीशन बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं
SEO रैंकिंग और लो कंपटीशन कीवर्ड रिसर्च के लिए Ahref एक बहुत ही अच्छा रिसर्च टूल है.
इसमें भी आपको 7 दिनों का मुफ्त ट्रायल मिलता है
Ubersuggest बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल है. यह भी एक paid टूल है लेकिन पहले यह फ्री था
इसकी मदद से आप अंदाजा लगा सकते है की कौन सा कीवर्ड रैंक होगा और कौन सा नहीं.
इससे आप पता कर सकते हैं कि कौन सा कीवर्ड rank होगा कौन सा rank नहीं होगा
इस टूल की मदद से आप search valume बैंक लिंक डाटा कीवर्ड डिफिकल्टी और ट्राफिक देख सकते है।
Canclusoin...
आज हम आप लोग को Low Compitition Keyword List Hindi 2023 और कुछ टूल्स के बारे में बताया। आशा करता हो इस जानकारी से आपकी कुछ मदद हुई हो ।और आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो।
apne bahut ache se samjaya hai sir thanks
ReplyDelete