अपने शरीर की ये बाते हैं जान.कर रह जायेगे दंग। 12 amazing fact human body in Hindi.
क्या आपलोग जानते हैं कि एक मनुष्य अपने पूरे जीवन में करीब 35 टन खाना खा जाता है आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जब हम सुबह सोकर उठते हैं तो हमारी बॉडी की लंबाई 1 सेंटीमीटर बढ़ जाती है वहीं शाम होते-होते हम 1 सेंटीमीटर छोटे हो जाते हैं क्या आपको पता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं की धड़कन ज्यादा तेज होती है शायद आपको यह भी नहीं पता होगा कि एक इंसान अपनी लाइफ में लगभग 160000 किलोमीटर पैदल चलता है इतने में वो चार बार पूरी दुनिया घूम सकता है
हमारी बॉडी से जुड़ी ऐसी ही कई इंटरेस्टिंग चीजें है जिसे शायद ही आप जानते होंगे ह्यूमन बॉडी कुदरत द्वारा बनाया गया इंजीनियरिंग का एक ऐसा मास्टरपीस है जिसे हम चमत्कार ही कह सकते हैं जैसे की कंप्यूटर बना होता है रैम, हार्डडिस्क, जैसे अलग-अलग मशीन को मिलाकर वैसे ही हमारी बॉडी कई अलग-अलग पार्ट से मिलकर बनी होती है यह सारे पार्ट्स मिलकर एक बड़ा सिस्टम बनाती है जिसे हम ह्यूमन बॉडी कहते हैं हमारी बॉडी का बनावट जितनी अदभुत है उतना ही जटिल भी है इस पर हमेशा से अलग-अलग प्रकार के रिसर्च होते चले आ रहे हैं। इसी रिसर्च के आधार पर आज आप ही के बॉडी के कुछ अजब गजब fact के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप खुद नहीं जानते होंगे । इस लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े।
अपने शरीर की ये बाते हैं जानकर रह जायेगे दंग। 12 amazing fact human body in Hindi.
1.आप सोचते होंगे कि जब आप जागते हैं तो आपका दिमाग ज्यादा चलता है और जब सो जाते होंगे तो आपका दिमाग कम चलता होगा लेकिन आप गलत है आपका दिमाग दिन से ज्यादा रात में चलता है सबसे अच्छी वाली बात यह है कि इसके पीछे का कारण आज तक साइंटिस्ट भी नहीं जान पाए हैं
2.आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जिस इंसान का iq ज्यादा होता है यानी जिसका दिमाग ज्यादा तेज होता है उससे सपने बहुत ज्यादा आते हैं
3.क्या आप जानते हैं कि आपकी बॉडी में सबसे ज्यादा तेजी से किस जगह से बाल बढ़ते हैं सबसे ज्यादा तेजी से आपके चेहरे यानी दाढ़ी के बाल बढ़ते हैं
4.आप अपनी उंगलियों के नाखून हमेशा काटते हैं लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि किस उंगली के नाखून सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं सबसे ज्यादा तेजी से बीच वाली उंगली के नाखून बढ़ते हैं इसी तरह पैरों के नाखून की तुलना में हाथों के नाखून 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं ।
5.हमने हमने देखा है कि बहुत सारे लोग हमेशा अपने कान खोड़ते रहते हैं उन्हें लगता है कि कान में मौजूद fact वह गंदगी होती है लेकिन वह गलत है कान में मौजूद fact हमारे कान के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं यह आपके कान में इन्फेक्शन होने से बचाते हैं
6.आपको शायद यह पता ना हो लेकिन बच्चे जब पैदा होते हैं तो उनकी आंखें नीली होती है क्योंकि जब बच्चे पैदा होते हैं तब तक उनकी आंखों में मैनेनेल नहीं जमा होता है मैनेनेल जमने में समय लगता है जिसके बाद आंखें काली या भूरी हो जाती है।
7.कुछ लोग बहुत ज्यादा खाना खा लेते है इससे उनका मोटापा बढ़ता ही है लेकिन इसका नुकसान आपके कान को भी उठाना पड़ता है अगर आप हमेशा ज्यादा खाना खाने की कोशिश करते हैं तो इससे आपके सुनने की क्षमता कम हो जाती है
8.हमने कई लोगों को देखा है कि वह बिना बात के थूकते रहते हैं उन्हें लगता है कि उनके मुंह में थूक होना गंदगी की निशानी है लेकिन यह लार होता है लार की वजह से ही आपको खाने का स्वाद पता चलता है आपके मुंह में हर रोज एक लीटर लार बनता है।
9.वैसे तो ज़ीब बहुत सॉफ्ट होती है लेकिन बॉडी में जीब की मांसपेशियां सबसे मजबूत होती है यह काफी हैरान कर देने वाली बात है
10.हम सब अपनी साफ सफ़ाई का बहुत ध्यान रखते हैं हम नहीं चाहते कि हमारे शरीर पर या हाथों में गंदगी हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि मानव शरीर के हर एक इचं में 32 जीवाणु हर टाइम होते हैं इसका मतलब यह हुआ कि आपके शरीर पर ऐसे छोटे-छोटे कीड़े चलते रहते हैं जो आपको दिखाई नहीं देते लेकिन ये कीड़े आपके शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि फायदेमंद होते हैं
11.यह बात शायद ही आप जानते होंगे कि बच्चे जब पैदा होते हैं वह रंगों को नहीं देख पाते हैं जन्म के समय बच्चों को सिर्फ काला और सफेद रंग ही दिखाई देता है।
12.गर्मियों में हम सब ठंडे कमरे में सोते हैं हम लोग अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे जितने ज्यादा ठंडे कमरे में आप सोते हैं आपको डरावने सपने आने की उतनी ही ज्यादा संभावना रहती है
Comments
Post a Comment