Skip to main content

अपने शरीर की ये बाते हैं जानकर रह जायेगे दंग। 12 amazing fact human body in Hindi.

अपने शरीर की ये बाते हैं जान.कर रह जायेगे दंग। 12 amazing fact human body in Hindi.

क्या आपलोग जानते हैं कि एक मनुष्य अपने पूरे जीवन में करीब 35 टन खाना खा जाता है आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जब हम सुबह सोकर उठते हैं तो हमारी बॉडी की लंबाई 1 सेंटीमीटर बढ़ जाती है वहीं शाम होते-होते हम 1 सेंटीमीटर छोटे हो जाते हैं क्या आपको पता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं की धड़कन ज्यादा तेज होती है शायद आपको यह भी नहीं पता होगा कि एक इंसान अपनी लाइफ में लगभग 160000 किलोमीटर पैदल चलता है इतने में वो चार बार पूरी दुनिया घूम सकता है 

अपने शरीर की ये बाते हैं जानकर रह जायेगे दंग। 12 amazing fact human body in Hindi.


हमारी बॉडी से जुड़ी ऐसी ही कई इंटरेस्टिंग चीजें है जिसे शायद ही आप जानते होंगे ह्यूमन बॉडी कुदरत द्वारा बनाया गया इंजीनियरिंग का एक ऐसा मास्टरपीस है जिसे हम चमत्कार ही कह सकते हैं जैसे की  कंप्यूटर बना होता है रैम, हार्डडिस्क, जैसे अलग-अलग मशीन को मिलाकर वैसे ही हमारी बॉडी कई अलग-अलग पार्ट से मिलकर बनी होती है यह सारे पार्ट्स मिलकर एक बड़ा सिस्टम बनाती है जिसे हम ह्यूमन बॉडी कहते हैं हमारी बॉडी का बनावट  जितनी अदभुत है उतना ही जटिल भी है इस पर हमेशा से अलग-अलग प्रकार के  रिसर्च होते चले आ रहे हैं। इसी रिसर्च के आधार पर आज आप ही के बॉडी के कुछ अजब गजब fact के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप खुद नहीं जानते होंगे । इस लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े।

अपने शरीर की ये बाते हैं जानकर रह जायेगे दंग। 12 amazing fact human body in Hindi.

1.आप सोचते होंगे कि जब आप जागते हैं तो आपका दिमाग ज्यादा चलता है और जब सो जाते होंगे तो आपका दिमाग कम चलता होगा लेकिन आप गलत है आपका दिमाग दिन से ज्यादा रात में चलता है सबसे अच्छी वाली बात यह है कि इसके पीछे का कारण आज तक साइंटिस्ट भी नहीं जान पाए हैं


2.आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जिस इंसान का  iq ज्यादा होता है यानी जिसका दिमाग ज्यादा तेज होता है उससे सपने बहुत ज्यादा आते हैं 


3.क्या आप जानते हैं कि आपकी बॉडी में सबसे ज्यादा तेजी से किस जगह से बाल बढ़ते हैं सबसे ज्यादा तेजी से आपके चेहरे यानी दाढ़ी के बाल बढ़ते हैं 


4.आप अपनी उंगलियों के नाखून हमेशा काटते हैं लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि किस उंगली के नाखून सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं सबसे ज्यादा तेजी से बीच वाली उंगली के नाखून बढ़ते हैं इसी तरह पैरों के नाखून की तुलना में हाथों के नाखून 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं ।


5.हमने हमने देखा है कि बहुत सारे लोग हमेशा अपने कान खोड़ते रहते हैं उन्हें लगता है कि कान में मौजूद fact वह गंदगी होती है लेकिन वह गलत है कान में मौजूद fact हमारे कान के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं यह आपके कान में इन्फेक्शन होने से बचाते हैं


6.आपको शायद यह पता ना हो लेकिन बच्चे जब पैदा होते हैं तो उनकी आंखें नीली होती है क्योंकि जब बच्चे पैदा होते हैं तब तक उनकी आंखों में मैनेनेल नहीं जमा होता है मैनेनेल जमने में समय लगता है जिसके बाद आंखें काली या  भूरी हो जाती है।


7.कुछ लोग बहुत ज्यादा खाना खा लेते है इससे उनका मोटापा बढ़ता ही है लेकिन इसका नुकसान आपके कान को भी उठाना पड़ता है अगर आप हमेशा ज्यादा खाना खाने की कोशिश करते हैं तो इससे आपके सुनने की क्षमता कम हो जाती है


8.हमने कई लोगों को देखा है कि वह बिना बात के थूकते रहते हैं उन्हें लगता है कि उनके मुंह में थूक होना गंदगी की निशानी है लेकिन यह लार होता है लार की वजह से ही आपको खाने का स्वाद पता चलता है आपके मुंह में हर रोज एक लीटर लार बनता है।


9.वैसे तो ज़ीब  बहुत सॉफ्ट होती है लेकिन बॉडी में जीब की मांसपेशियां सबसे मजबूत होती है यह काफी हैरान कर देने वाली बात है


10.हम सब अपनी साफ सफ़ाई का बहुत ध्यान रखते हैं हम नहीं चाहते कि हमारे शरीर पर या हाथों में गंदगी हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि मानव शरीर के हर एक इचं में 32 जीवाणु हर टाइम होते हैं इसका मतलब यह हुआ कि आपके शरीर पर ऐसे छोटे-छोटे कीड़े चलते रहते हैं जो आपको दिखाई नहीं देते लेकिन ये कीड़े आपके शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि फायदेमंद होते हैं


11.यह बात शायद ही आप जानते होंगे कि बच्चे जब पैदा होते हैं वह रंगों को नहीं देख पाते हैं जन्म के समय बच्चों को सिर्फ काला और सफेद रंग ही दिखाई देता है।


12.गर्मियों में हम सब ठंडे कमरे में सोते हैं हम लोग अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे जितने ज्यादा ठंडे कमरे में आप सोते हैं आपको डरावने सपने आने की उतनी ही ज्यादा संभावना रहती है


यह भी पढ़े > Term Life Insurance Company How To Compare Them And Choose The Best For y Life Insurance





Comments

Popular posts from this blog

How to Earn Money from Chat GPT(Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं )

How to Earn Money from Chat GPT (Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं ) Chat GPT ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की है कि आप इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं।  हालाँकि, जब हमने इंटरनेट पर इससे पैसे कमाने के तरीकों की तलाश की, तो हमें कई प्रभावी तरीके मिले, जो वास्तव में Chat GPT से पैसे कमाने में मददगार साबित हो सकते हैं। वर्तमान में केवल अंग्रेजी भाषा Chat GPT द्वारा उपलब्ध है।  हालाँकि, आगे चलकर इसमें अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। आप Chat G में अपने प्रश्नों के उत्तर वर्ड फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते हैं और विभिन्न तरीकों का पालन करके कमाई कर सकते हैं।  आइए जानते हैं Chat GPT से कैसे करें कमाई। 1: Chat GPT के साथ दूसरों के लिए होमवर्क करके पैसे कमाएं इसके जरिए ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपको studypool.com वेबसाइट पर जाना होगा।  यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां ऐसे लोग हैं जो अपना होमवर्क खुद नहीं करना चाहते हैं और चाहते हैं कि कोई और उनके लिए यह काम करे।  इसके बदले में उनके द्वारा होमवर्क करने वाले व्यक्ति को पैसा दिया जाता है। आपको बस इस वेबसाइट पर जाना है और अपना Twitter अ...

Facebook चलाने के क्या फायदे है

Facebook चलाने के क्या फायदे है फेसबुक चलाने के कई फायदे हो सकते हैं: संचार का माध्यम : फेसबुक एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उपयोग आप दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों के साथ जुड़ने, चैट करने और बात करने और अपडेट्स साझा करने के लिए कर सकते हैं। न्यूज़ और जानकारी:  फेसबुक पर विभिन्न स्रोतों से न्यूज़ और अच्छी अच्छी  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आप वर्तमान मामलों, घटनाओं और विभिन्न विषयों पर अपडेट रह सकते हैं। व्यक्तिगत संवाद:  फेसबुक पर आप अपने दोस्तों जानने वाले और परिवार के साथ व्यक्तिगत संवाद कर सकते हैं, जो दूर रहकर भी आपके जीवन में शामिल होते हैं। व्यवसायिक उपयोग:  व्यवसायों के लिए भी फेसबुक एक बहुत महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है, जिसका उपयोग विपणन, ब्रांड प्रचार और ग्राहक संवाद के लिए किया जा सकता है। विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ:  फेसबुक पर आप विभिन्न समूहों और पृष्ठों के साथ जुड़कर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं, जैसे कि समर्थना कार्यक्रम, सामाजिक परिवर्तन, आदि। विभिन्न शौक और रुचियां:  फेसबुक पर आप अपने शौक औ...

महिलाओं के लिए सबसे अच्छी एलआईसी पॉलिसी क्या है। Lic Aadhaar Shila yojana यहां जाने पूरी स्कीम

LIC का अद्भुत प्लान: हर महीने सिर्फ 50 रुपये जमा करें, मैच्योरिटी पर पाएं 662500 रुपये, आइए जानते है क्या है पूरी स्कीम। Lic Aadhaar Shila yojana । एलआईसी आधारशिला: भारतीय जीवन बीमा निगम ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों के लिए विभिन्न योजनाएं लाता है।  इस श्रेणी में एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी कम आय वालों के लिए बेहतर निवेश विकल्प है।  हालाँकि, यह योजना केवल महिलाओं के लिए उपलब्ध है। Lic Aadhaar Shila yojana क्या है एलआईसी आधार शिला योजना केवल महिलाओं के लिए एक गैर-लिंक्ड, व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है।  यह योजना परिपक्वता पर एक निश्चित राशि का भुगतान करती है और पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। महिलाओं के लिए क्यों खास है यह योजना? निवेश सलाहकार स्वीटी मनोज जैन के मुताबिक, केवल आधार कार्ड वाली महिलाएं ही इस योजना में निवेश के लिए पात्र हैं।  इसमें न्यूनतम आयु 8 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष है।  यानी 8 साल की बच्ची के नाम पर भी यह पॉलिसी ली जा सकती है।  पॉलिसी अवधि 10 से 20 वर्ष के बीच है।...