नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आशा करता हूं आप हमेशा की तरह आपका प्यार और विश्वास हम पर बनाए रखेंगे दोस्तों क्या आप सोच सकते हैं भारत में कुछ ऐसी जगह भी हो सकती है जहां जाना मना है आप कहेंगे कैसी बातें कर रहे हैं हम भारत में कहीं पर भी जाने के लिए स्वतंत्र है ऐसा कैसे हो सकता है इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे जगह के बारे में बताऊंगा जहां इंसानों को जाना मना है।
भारत के अंडमान द्वीप समूह का हिस्सा barren island जो भी उन जगहों में से एक था जहां जाना इंसानों के लिए मना था इसका कारण ये था कि बैरण आईलैंड पर दक्षिण एशिया का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी ज्वालामुखी के मुंह से निकलने वाला लावा और धुआ दूर से ही देखा जा सकता है ।लेकिन बस दूर से ही पास जाने की कोशिश मत करना यहां जाना किसी के लिए भी मना है अरे भाई अपनी सुरक्षा के लिए तो कह रहा हूं वैसे आपको बता दूं। आप इसके अंदर तो नहीं जा सकते लेकिन इसके आसपास का जलिया इलाका दुनिया भर में स्वर डाइविंग और वाटर एडवेंचर के दीवानों के पसंदीदा जगह बना हुआ है
2,aksai chin
1,barren island
भारत के अंडमान द्वीप समूह का हिस्सा barren island जो भी उन जगहों में से एक था जहां जाना इंसानों के लिए मना था इसका कारण ये था कि बैरण आईलैंड पर दक्षिण एशिया का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी ज्वालामुखी के मुंह से निकलने वाला लावा और धुआ दूर से ही देखा जा सकता है ।लेकिन बस दूर से ही पास जाने की कोशिश मत करना यहां जाना किसी के लिए भी मना है अरे भाई अपनी सुरक्षा के लिए तो कह रहा हूं वैसे आपको बता दूं। आप इसके अंदर तो नहीं जा सकते लेकिन इसके आसपास का जलिया इलाका दुनिया भर में स्वर डाइविंग और वाटर एडवेंचर के दीवानों के पसंदीदा जगह बना हुआ है
2,aksai chin
अक्साई चीन भारत और चीन के बीच के सबसे ज्यादा विवादित क्षेत्रों में से एक है भारत मानता है कि ये जम्मू कश्मीर के लद्दाख का हिस्सा है तो चीन का कहना है कि ये उनके उत्तम प्रांत का हिस्सा है बस यह खूबसूरत जगह में पसरी निर्धनता का सबसे बड़ा कारण लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी कि एल ए सी गैस निकलती है इस तरह से यह जगह दुनिया की सबसे खतरनाक जगहो में शुमार हो जाती है अक्साई चीन ठंडी रेगिस्तानी जगह है।जहां पर बहुत सारी खारे पानी की झीले हैं और तो और अपनी खूबसूरती के लिए विश्व प्रसिद्ध पांगोसो झील यहीं पर है
3,GP block
3,GP block
मेरठ के आर्मी इलाके में बना जी पी ब्लॉक एक भूत बांग्ला है कहां जाता है कि यहां पर एक अंग्रेज़ अफ़सर डिसूजा की आत्मा भटकती है जिसके सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और इसी कारण इस बंगले के अंदर घुसने की कोई हिम्मत भी नहीं करता आर्मी के इलाके में होने के कारण वैसे भी इसके पास घूमना प्रतिबंधित है और भूत देखे जाने के अदाओं ने इस बंगले को सुनसान बनाती है।कुछ लोग दावा करते हैं कि उन्होंने औरत को लाल साड़ी पहने छत पर घूमते देखा । लेकिन सच्चाई कुछ भी हो लेकिन कहानियों की वजह से यहां आना लोग बिल्कुल पसंद नहीं करते।
4,siachen glacier
4,siachen glacier
सियाचिन ग्लेशियर जम्मू कश्मीर में स्थित हिमालय की पूरी काराकोरम पर्वत श्रंखला में बसा है सियाचिन ग्लेशियर भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित क्षेत्र है यहां से लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LOC गुजरती है यह दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है।और यहां हमारे देश के सेना के जवान रात दिन पहरा देते हैं सियाचिन ग्लेशियर की सैर पर जाना चाहते हैं ऐसे मिलता है यहां आने का मौका आप में इतनी विषम परिस्थिति झेलने की हिम्मत होनी चाहिए और दिल में देश की सेवा का जुनून भी।
5,chambal river basin
5,chambal river basin
चंबल की घाटी देश के दिल मध्यप्रदेश में बसी है। चंबल नदी और उसके आसपास की घाटियों का प्राकृतिक सौंदर्य देखने योग्य है लेकिन वहां जाना खतरे से खाली नहीं है कारण वहां के डाकू जो आज भी इस क्षेत्र पर कब्जा किए हुए हैं और उनका खौफ है जिसकी वजह से चंबल की बेतहाशा खूबसूरती भी बेबस है इन वादियों में कुछ बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग जरूर हुई है लेकिन आम इंसान यहां आना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते और सरकार के भी यहां कड़े कानून है।
6,cholamo lake Sikkim
सिक्किम की चोलामो झील जिसे हम सोल्हमो झील के नाम से जानते हैं यह भारत के सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित झील है यह झील इतनी सुंदर है कि एक बार देखने वाला शायद अपनी नज़रें इससे ना हटा सकें लेकिन इसे एक बार देखने के लिए नसीब होना चाहिए और साथ में सिक्किम पुलिस की तरफ से विशेष परमिशन भी। दरअसल या झील चीन के बॉर्डर से 4 किलोमीटर दूरी पर है और यहां हमेशा भारतीय सेना और सिक्किम पुलिस का पहरा रहता है अब देश की सुरक्षा के सुनिश्चित करने के लिए अपनी कुर्बानी तो दे ही सकते हैं ।
7,Bhangarh kila
सिक्किम की चोलामो झील जिसे हम सोल्हमो झील के नाम से जानते हैं यह भारत के सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित झील है यह झील इतनी सुंदर है कि एक बार देखने वाला शायद अपनी नज़रें इससे ना हटा सकें लेकिन इसे एक बार देखने के लिए नसीब होना चाहिए और साथ में सिक्किम पुलिस की तरफ से विशेष परमिशन भी। दरअसल या झील चीन के बॉर्डर से 4 किलोमीटर दूरी पर है और यहां हमेशा भारतीय सेना और सिक्किम पुलिस का पहरा रहता है अब देश की सुरक्षा के सुनिश्चित करने के लिए अपनी कुर्बानी तो दे ही सकते हैं ।
7,Bhangarh kila
भानगढ़ का किला राजस्थान के अलवर में स्थित 17वीं शताब्दी में बना हुआ है। भानगढ़ का किला भारत के सबसे खतरनाक जगह में शुमार है इसके कारण किले में होने वाली भूतिया घटनाएं बहुत से लोग कहते हैं कि इस किले में भूत है और सूर्यास्त के बाद यहां जो भी आता है वापस नहीं लौटता इसीलिए सूरज ढलते ही इसके अंदर किसी का भी जाना पूरी तरह से मना है अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको सरकार से विशेष परमिशन लेनी पड़ेगी
इस से जुड़ी ढेर सारी डरावनी कहानियां है जो लोगों में प्रचलित है।लेकिन हकीकत क्या किसी को नहीं मालूम।
8,nikobarislands
8,nikobarislands
निकोबार की खूबसूरत दीप और इनकी खूबसूरती आज भी ऐसे क्यों बने हुए हैं जानते है आप इस स्वर्ग में इंसानों का प्रवेश करना मना है दोस्तों अगर आम इंसान को यहां जाने की आजादी दे दी जाती तो हम शायद इस पर दीप को बर्बाद कर देते। निकोबार द्वीप के घने जंगल और मन को मोह लेने वाले बीच बाहरी दुनिया से पूरी तरह अछूत है यूनेस्को ने इसे बायोस्फीयर रिजर्व घोषित कर दिया है। यहां जाने की लिए आपको ढेर सारी परमिशन लेनी होती है कुछ इलाके ऐसे हैं जहां आप कभी नहीं पहुंच सकते हां अगर आप वैज्ञानिक हैं तो आपको रिसर्च करने के लिए अनुमति मिल सकती है।
9,Mukesh mill
9,Mukesh mill
मुकेश मेल मुंबई के कोलाबा में स्थित है जो आज बिरान पड़ी हुई है सन 1986 में यहां भीषण आग लग गई थी और उसके बाद इस मिल को बंद कर दिया गया आग लगने का कारण क्या था यह आज भी रहस्य बना हुआ है कुछ सालों पहले एक फिल्म डायरेक्टर यहां एक फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे दोनों ने सारी दुर्घटनाओं का अनुभव किया डरावनी आवाजें पैरों के निशान भूतों को देखने का दावा भी किया गया कुछ लोग कहते हैं कि इस फिल्म की हीरोइन को भी किसी प्रेत आत्मा ने अपने वश में कर लिया था और उस प्रेतात्मा के द्वारा बेहद डरावनी आवाज में सभी लोगों को वहां से निकालने का आदेश दिया गया था तब से वहां जाने की कोई हिम्मत नहीं करता।
10, sentinel island
अंडमान और निकोबार के नॉर्थ सेंटिनल पर स्थित दीप पर आदिवासी जनजाति निवास करते हैं। जिसे सेंटीनेली कहा जाता है। उन्हें बाहरी लोग को अपनी दीप में घूमना बिल्कुल पसंद नहीं है हम भारतीयों के लिए अतिथि देवो भव आ हो सकता है लेकिन इन लोगों के लिए नहीं यह आम लोगों का तो दूर सेना के लोगों का भी जाना मुश्किल है इसलिए भारत सरकार ने इस दीप पर आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से बैंड कर दिया है आप इन सेंटाइनलिश लोगों के बारे में क्या सोचते हो हमें कमेंट करके बताइए।
अंडमान और निकोबार के नॉर्थ सेंटिनल पर स्थित दीप पर आदिवासी जनजाति निवास करते हैं। जिसे सेंटीनेली कहा जाता है। उन्हें बाहरी लोग को अपनी दीप में घूमना बिल्कुल पसंद नहीं है हम भारतीयों के लिए अतिथि देवो भव आ हो सकता है लेकिन इन लोगों के लिए नहीं यह आम लोगों का तो दूर सेना के लोगों का भी जाना मुश्किल है इसलिए भारत सरकार ने इस दीप पर आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से बैंड कर दिया है आप इन सेंटाइनलिश लोगों के बारे में क्या सोचते हो हमें कमेंट करके बताइए।
Post a Comment
0Comments