Why do we feel thirsty in Hindi। हमें प्यास क्यों लगती है हिंदी नॉलेज।

Blogwelcome
By -
1

Why do we feel thirsty in Hindi। हमें प्यास क्यों लगती है हिंदी 


दोस्तों आप दिन में बहुत बार पानी पीते हैं क्या आपने कभी भी सोचा हमें प्यास क्यों लगती है ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि जब हमारा मुंह या गला सूख जाता है तब हमें प्यास लगती है why do we feel thirsty in Hindi हमें प्यास क्यों लगती है

क्या सच में ऐसा होता है ऐसे बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से हमारा मुंह या गला सूख जाता है


जैसे तनाव या लार ग्रंथियों द्वारा कम पैदा करने पर भी हमारा गला या मुंह सूख जाता है आइए अब जानते हैं कि हमें प्यास क्यों लगती हैं।


सबसे पहले मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि हमारे खून में नमक और जल का अनुपात स्थिर रहता है

जब भी इन दोनों के अनुपात में बदलाव आता है जैसे कि जल की मात्रा कम हो जाती है और नमक की मात्रा अधिक हो जाती है


ऐसी स्थिति में हमारा दिमाग हमारे गले को संदेश भेजता है जिसके कारण हमारे गले में सिकुड़न पैदा हो जाती है इसी सिकुड़न के कारण हमारा गला सूखने लगता है और हमें ऐसा महसूस होता है कि हमें प्यास लगी हो

सीधे शब्दों में कहें तो प्यास लगना यह बताता है कि आपके शरीर को पानी की जरूरत है या बात सुनकर आपके मन में एक सवाल और चल रहा होगा

आप सोच रहे होंगे कि कभी-कभी हमारे लार ग्रंथियों से बहुत ही लाल निकलती है

हमारे शरीर में पानी की कमी कभी भी नहीं होती क्योंकि कुछ ही समय के अंतराल पर हम पानी पीते जा रहे है। ना तो लार की कमी है और ना ही पानी की फिर भी हमें प्यास क्यों लगती है

जब भी आप किसी नमकीन पदार्थ को बहुत अधिक मात्रा में खा लेते हैं तो आपके शरीर में नमक और पानी का अनुपात बदल जाता है जिसके कारण आपके शरीर में पानी होते हुए भी आपको प्यास लगने लगती है

दोस्तों आपको हमारी Why do we feel thirsty in Hindi। हमें प्यास क्यों लगती है हिंदी  पोस्ट कैसी लगी अच्छी लगी तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए ।





Post a Comment

1Comments

Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!